byIndiaNewsAajTak Sku
आप लोगो ने टीवी में अधिकतर यमराज को देखा गया है परंतु कटनी जिले की रीठी पुलिस ने भी एक अनोखी पहल करते हुए यमराज की वेशभूषा धारण किए मानव से यातायात के नियमों का उपदेश दिलवा ते हुए नजर आई आपको बता दे कि सड़क सुरक्षा सप्
आप लोगो ने टीवी में अधिकतर यमराज को देखा गया है परंतु कटनी जिले की रीठी पुलिस ने भी एक अनोखी पहल करते हुए यमराज की वेशभूषा धारण किए मानव से यातायात के नियमों का उपदेश दिलवा ते हुए नजर आई आपको बता दे कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नवगत रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए यमराज की वेशभूषा में जागरूकता अभियान चलाया,,,, जिसमें बताया गया कि सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करें, तो वही चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का उपयोग कर सीमित गति से वाहन चलाएं,और सड़क पर सुरक्षित यात्रा करे